300 साल पुराने भूत से महिला ने की शादी , फिर हुआ ऐसा अंजाम

sbse uper

300 साल पुराने भूत से महिला ने की शादी , फिर हुआ ऐसा अंजाम



Amanda Teague Ki Bhutiya Kahani : हम सभी भूत–प्रेत की की कहानियों में अक्सर ये सुनते हैं कि , ये भूतिया जगह है यहां पर किसी आत्मा की साया है । रात में अक्सर यहां कोई अजीब भूत के सकल का आदमी घूमता है या एक भूतनी रहती है जो औरत के भेष में घूमती है । ऐसा अक्सर सुनने में आता है या किताबों को पढ़ने में पता चलता है । जो कि ये एक सामान्य बात है ।
लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है । किसी भूतिया आत्मा के बारे में जो , वर्षों पहले मर गया था और उस भूत से किसी औरत का विवाह हुआ हो । जी हां ऐसे ही एक औरत Amanda Teague Ki Bhutiya Kahani . है जो 300 साल के भूत से शादी की है । यह खतरनाक भूतिया कहानी एक सच्ची घटना है, तथा बहुत ही रोमांचकारी और डरावनी भी है । इसे एक बार आपको जरूर पढ़ना चाहिए ।

Amanda Teague


भूतिया शादी की सच्ची कहानी

इस सच्ची भूतिया कहानी की शुरुआत  'अमांडा टीग' जो एक आयरलैंड की महिला थी से शुरू होती है । औरत की उम्र 45 वर्ष है , जो 4 बच्चों की मां हैं । अमांडा भूतों से जुड़े आध्यात्मिक रहस्यों को जानने में ज्यादा रुचि रखती थी । वे भूत–प्रेत के बारे में जानकारियां इकट्ठा करती थीं । अमांडा टीग जैक स्पैरो की नकल भी करती थी , उनका किरदार निभाती थी । उनके जैसा कपड़ा और वेश–भूषा बनाकर रखती थी ।
अमांडा टीग तब चर्चा में आई कि जब उन्होंने बताया की , उसने 300 साल पुराने भूत से शादी कर ली है तथा ये शादी कानूनी तौर हुई है । अमांडा की भूत से शादी की बात चौका देने वाली थी । क्योंकि ऐसा कैसे हो सकता है कि एक महिला 300 साल पुराने मरे हुए आदमी से शादी कर ले ।

भूत से हुआ महिला को प्यार

अमांडा टीग भूतों से संवाद करने वाली महिला थी , उसने 300 साल पुराने भूत जिसका नाम जैक था उससे बाते भी करती थी । टीग कहती है कि मुझे जैक हर समय दिखाई देता है , चाहे मैं अपने घर पर सो रही होती हूँ तो वह मुझसे बाते करता है । मुझसे कहता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है , मेरे को चोरी के इल्जाम में फांसी दे दिया गया था और मैं मर गया हूँ । लेकिन मैने चोरी नहीं किया था ।
टीग कहती है कि जैक 300 साल पहले एक समुंद्री डाकू हुआ करत था । लेकिन अब वह भूत है जिससे लगातार संपर्क में रहने से मुझे भी प्यार हो गया था । हम लोग साथ साथ समुद्र आदि जगहों पर घूमने भी जाते थे । हम दोनों में झगड़ा भी होता था लेकिन हम आपस में बैठ कर मसले को सुलझा लेते थे ।

महिला और भूत की अनोखी शादी

अमांडा टीग और जैक के बीच नजदीकियाँ बढ़ती गई । हालाँकि शुरुआत में अमांडा टीग ने जैक से दूर होने की कोशिश की , लेकिन धीर–धीरे उसके प्रति आकर्षित होने लगी । समय के साथ–साथ अमांडा टीग की उस 'भूतिया डाकू' के प्रति यौन इच्छाएं भी जागने लगी, और जैक की आत्मा के साथ उसने यौन संबंध भी बनाए जिसे स्पेक्ट्रोफिलिया या फास्मोफिलिया भी कहा जाता है ।
टीग कहती है कि , आयरलैंड के कानून के  अनुसार , यदि किसी व्यक्ति से आपका संबंध बन जाए तो ,उसी से आपकी शादी करनी पड़ती है । इसलिए मैने जैक से शादी किया है ।

शादी भी टीग ने एक ऐसी जगह पर की जहां किसी देश का कानून नहीं चलता क्योंकि ,  आत्मा से शादी करना आयरलैंड के कानून के विरुद्ध था । इसलिए उसने अंतराष्ट्रीय जल के एक छोटी सी नाव पर शादी की , समुद्र की लहरें और तेज हवाओं के बीच जैक को हमने शादी की अंगूठी पहनाई थी । जैक की आत्मा की उपस्थिति के लिए, एक जलती हुई मोमबत्ती रखा गया था । जिसको हमने अंगूठी पहनाई और हमारी और भूत की शादी हुई।

प्यार का भूत उतर गया

टीग बताती है कि वो सबसे पहले 2015 में जैक से मिली थी । वह मारा हुआ 300 साल पुराना भूत था लेकिन वो 50 साल के उम्र के व्यक्ति की तरह हमारे सामने आता था । हम दोनों में नजदीकियाँ बड़ी ,प्यार हुआ और शादी हुआ । प्यार से लेकर शादी तक तो  सब ठीक था ,और वह खुश थी । लेकिन समय बीतने के साथ साथ हमें उससे डर लगने लगा , क्योंकि उसने मुझपर कब्जा कर लिया था ।
जैक मुझे बहुत परेशान करने लगा , यहां तक कि वो मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी किया । वो मुझे मारना चाहता था । इसलिए मैने एक फैसला लिया कि अब जैक के साथ नहीं रहना है । और हमने 2018 में उससे दूरी बना ली और सभी से सार्वजनिक रूप से बता दिया कि मेरी और जैक की शादी टूट गई है और हमने तलाक ले लिया है ।

भूतिया प्रेम कहानी से मुक्ति

अमांडा की शादी 300 साल पुराना भूतिया आदमी से हुआ , क्योंकि वह भूत–प्रेत और अध्यात्म में ज्यादा ध्यान देती थी । लेकिन बाद में कहने लगी भूतों से शादी करना खतरनाक है ।
उन्होंने कहा कि शादी के बाद मेरी तबियत खराब होने लगी और मेरे को विश्वास हो गया है कि ये सब समुद्री भूत से शादी करने का नतीजा है । उसने दूसरे लोगों को कहा कि आत्माओं और तंत्र–मंत्र में पढ़ने से पहले बहुत सावधानियां बरते, नहीं तो इसका गंभीर परिणाम हो सकता है । हमने उस भूत से दूरी बनाने का फैसला की किया हूँ, जिसके लिए तांत्रिक प्रक्रिया के द्वारा ही ये सब संभव हो पाया जिसे आत्मिक शुद्धि भी कहते हैं।
Conclusion:
आज आपने अमांडा टीग की भूतिया कहानी पढ़ी जो 300 साल पुराना भूत था । कैसे अमांडा की उससे शादी होती है और कैसे रिश्ते का अंत हुआ । टीग के अनुसार भूतों के प्रति आध्यात्मिक लगाव , रोमांटिक फीलिंग ये सब बहुत ही ख़तनाक है और लोगों को इससे बहुत ही सचेत रहना चाहिए ।

close